मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम

WhatsApp Channel Join Now
मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम


नालंदा, बिहारशरीफ 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरामचक मोड़ के पास मंगलवार को मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने बस खलासी की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर पटना बिहारशरीफ मार्ग को जाम कर दिया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे।

बताया जाता है कि शनिवार को शाम हिलसा के कामता हॉल्ट के पास ट्रक व बस की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें बस खलासी की मौत हो गई।बस सवार फतुहा से शव का दाह संस्कार कर लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतक अतरामचक गांव निवासी स्व. बालेश्वर प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद हैं। अधेड़ पूजा ट्रेवल्स में खलासी थे।

सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचे। सीओ ने परिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया। तब घंटों बाद मार्ग से जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि मार्ग पर यातायात सुचारू करा दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story