राजस्व वादों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: आयुक्त

WhatsApp Channel Join Now
राजस्व वादों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: आयुक्त


कटिहार, 03 जनवरी (हि.स.)। प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णियाँ और जिलाधिकारी ने शनिवार को भूमि सुधार उप-समाहर्त्ता, बारसोई के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व से संबंधित अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति और निष्पादन को लेकर लंबित वादों की स्थिति की जाँच की।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से नामांतरण अपील, भूमि विवाद निराकरण अधिनियम से संबंधित वाद, बटाईदारी वाद इत्यादि की जाँच की। उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय के विभिन्न संचिकाओं, उसके रख-रखाव की स्थिति एवं कर्मियों को राजस्व अभिलेख के सुव्यवस्थित संधारण में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर अंचल अधिकारी बारसोई, अंचल अधिकारी आजमनगर, अंचल अधिकारी बलरामपुर एवं अंचल अधिकारी कदवा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित राजस्व विभाग की प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन लेकर मौजूद थे। आयुक्त ने एक-एक कर उनकी विस्तृत समीक्षा की और राजस्व वादों के निष्पादन में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निदेश दिये।

आयुक्त ने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बारसोई को राजस्व वादों के निष्पादन में प्रगति लाएं और बारसोई अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी को राजस्व कार्य के निष्पादन में प्रगति लाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने किसी स्तर पर लापरवाही या कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story