आयुक्त ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण, दिए निर्देश
बेगूसराय, 02 दिसम्बर (हि.स.)। मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थिति कारगिल विजय भवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा किया। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर किए जा रहे पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा किया।
बैठक के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि तीन दिसम्बर को भी विशेष अभियान है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला के सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ प्रारूप-छह, सात एवं आठ के साथ निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क स्थापित कर 18-19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त कर निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए प्रारूप-छह प्राप्त कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। बछवाड़ा, तेघड़ा एवं बेगूसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जेंडर रेशियो राज्य के जेंडर रेशियो से कम है।
उक्त तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए छुटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ें तथा मृत मतदाताओं का नाम हटाएं। 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए विद्यालय, महाविद्यालय में जागरूक करें। आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष पूरा करने वाले जो छात्र-छात्रा बिहार के बाहर हैं, उनसे सम्पर्क करें।
वैसे छात्र-छात्राओं से दूरभाष के माध्यम से ऑनलाइन मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिये प्रेरित करें। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम रोशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक के बाद आयुक्त ने डीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ मध्य विद्यालय लाखो पूर्वी भवन के पश्चिमी, उत्तरी एवं पूर्वी भाग, मध्य विद्यालय बड़ी बलिया उत्तरी भवन के पश्चिमी भाग, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मोमिन टोला बड़ी बलिया, मध्य विद्यालय बड़ी बलिया के पूर्वी भाग, पूर्वोत्तर भाग तथा पश्चिमी भाग में बीएलओ द्वारा किए जा रहे पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।