ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में दो किशोर की मौत,तीसरा गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में दो किशोर की मौत,तीसरा गंभीर


पूर्वी चंपारण,27 अगस्त(हि.स.)। जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार तीन किशोर में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा किशोर घायल है।

घायल किशोर ट्रक के चक्के में फंसने के बाद काफी देर तक चिल्लाता रहा,जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। घटना के बाद आक्रोशितो ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।घटना मंगलवार शाम पांच बजे केसरिया-चकिया रोड पर स्थित बैशखवा मोड पर घटित हुई है।बताया गया है,तीनो किशोर एक ही बाइक पर सवार होकर रील बनाने के लिए निकले थे।इसी दौरान हादसा हो गया।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। मृतक की पहचान प्रभु महतो के 15 वर्षीय बेटे मिट्ठू कुमार और उमेश महतो के 15 वर्षीय बेटे रंजीत कुमार के रूप में हुई है। वहीं, तीसरे घायल की पहचान अंजय कुमार के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि तीनों दोस्त अपनी बाइक से राजपुर से केसरिया जा रहे थे। इसी बीच बैसखवा मोड़ के पास वह ट्रक में घुस गए, जिससे मिट्ठू और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा ट्रक के चक्का में फंस गया।

घटना के बाद मृतको के परिवार में कोहराम मचा है।चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि केसरिया चकिया रोड में ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हुई जिसमें दो किशोर की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,वही घायल का इलाज चल रहा है।ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। आग पर काबू पाने के बाद घटना में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story