कॉलेज शिक्षक कर्मचारियों ने काला बिला लगा किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
सहरसा,01 नवंबर (हि.स.)।भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को पांच माह से वेतन भुगतान नही होने के कारण बुधवार से कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर पीजी सेंटर गेट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं।
शिक्षकेतर कर्मी सत्यप्रकाश,महेन्द्र मंडल,दिलीप कुमार सिंह,प्रभात कुमार,आशीष विद्यार्थी, सुनील कुमार सिंह,उदय कुमार झा,शिवजी कुमार, रामनारायण ठाकुर,अशोक कुमार मल्लिक एवं नरेश कुमार भगत ने बताया कि विगत पांच माह से वेतन भुगतान लंबित है।जबकि विश्वविद्यालय के कोष में चार माह का वेतन आकर पड़ा है।लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता एवं घोर लापरवाही के कारण वेतन भुगतान नही हो रहा है।जिस कारण शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियो में भारी रोष व्याप्त है।ऐसे में हमलोग काला बिल्ला लगाकर बायोमेट्रिक उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर अपने अपने महाविद्यालय में 10 बजे से सायं पांच बजे तक उपस्थित रहकर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि विगत 19 अक्टूबर को माननीय कुलपति एवं छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष कुलानुशासक एवं कुलसचिव के समक्ष समझौता वार्ता हुआ था।जिसमें जून- जुलाई का वेतन भुगतान दुर्गा पूजा से पहले तथा अगस्त सितंबर के वेतन भुगतान 31 अक्टूबर तक करने का आश्वासन दिया गया था।अत: लाचार व विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।