सहरसा जिला के व्यक्ति विशेष के संग्रह पुस्तक का होगा प्रकाशन
सहरसा,02 जनवरी (हि.स.)। भूमि सुधार उपसमाहर्ता के वेश्म में सहरसा जिला के विशेष व्यक्तित्व पर आधारित एक संकलन पुस्तक प्रकाशन को लेकर ललित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें नवीन निशांत,मुक्तेश्वर प्र. सिंह, किसलय कृष्ण एवं शैलेन्द्र शैली ने भाग लिया। बैठक में विस्तार से चर्चा कर अलग अलग कुल ग्यारह क्षेत्रों के मनीषियों का संकलन आगामी 30 जून 2024 तक पुस्तक प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
मुक्तेश्वर मुकेश को कहरा और महिषी प्रखंड क्षेत्र सहित साहित्य,शिक्षा व समाजिक क्षेत्र का ,शैलेन्द्र शैली को सोनवर्षा, सौर बाजार, पतरघट व बनमा इटहरी प्रखंड सहित स्वतंत्रता सेनानी,शहीद,सेना व खेल खिलाड़ी क्षेत्र का, नवीन निशांत को सहरसा नगर निगम,सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित पत्रकारिता, राजनीति,न्यायपालिका,चिकित्सा व अभियंत्रण क्षेत्र,ललित कुमार सिंह को महिषी व सलखुआ सहित इतिहास,पुरातत्व,प्रशासन व अन्य सभी क्षेत्र तथा किसलय कृष्ण को नवहट्टा व सत्तर कटैया सहित साहित्य,शिक्षा,कला संस्कृति, किसान व सिनेमा क्षेत्र का सूची संकलन का दायित्व दिया गया।
पुस्तक के प्रकाशन हेतु तिथि वार समय निर्धारित किया गया जो इसप्रकार है-सूची संकलन 09 जनवरी 2024,जीवनी संकलन (फोटो सहित )10-31 जनवरी 24-01-29 फरवरी,मार्च 24 -अंतिम प्रुर्फ रीडिंग,अप्रैल 24-प्रेस कम्पोजिंग,मई 24 -अंतिम रूफ से प्रुफ रीडिंग,जून 24-प्रकाशन।स्वतंत्र रूप से कोई भी संबंधित व्यक्ति उपर्युक्त जानकारी सूचीबद्ध कराने हेतु प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा के प्रबंधक मुक्तेश्वर प्र सिंह के पास जमा करा सकते हैं। जिन्हें कार्डिनेटर बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।