कटिहार जिले में ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी 10 जनवरी तक

WhatsApp Channel Join Now

कटिहार, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला दण्डाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कटिहार जिले में अत्यधिक ठंड के कारण वर्ग 08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 10 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वर्ग 08 से ऊपर की कक्षा की शैक्षणिक गतिविधियों पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। आँगनबाड़ी केन्द्र बच्चों को गर्म भोजन देने हेतु मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक खुलेंगे, जिससे बच्चों को गर्म भोजन मिल सके।

विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करें। यह आदेश मात्र शैक्षणिक गतिविधियों पर लागू होगा, अन्य प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन यथावत किया जाता रहेगा। प्री-बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story