तेज कनकनी वाली हवा से आम जनजीवन प्रभावित,लोग घरों में दुबकने को मजबूर
अररिया 04 जनवरी(हि.स.)। पिछले एक पखवाड़े से सर्द शीतलहर के बाद गुरुवार और शुक्रवार को निकली तेज धूप के बाद शनिवार को खराब हुआ मौसम रविवार को भी आमजनों को परेशान कर रखा।तेज कनकनी वाली ठंड हवा के कारण हाड़ मांस कंपकंपा देने वाली ठंड रही।सुबह से ही फारबिसगंज शहर समेत ग्रामीण इलाका घना कोहरा से घिरा रहा।आसमान में छाए बादल के बीच तेज पछुआ हवा ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया।शनिवार के बाद रविवार को भी दिनभर घना कोहरा छाया रहा और सर्द शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा।
शीतलहर से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में या फिर अलाव से शरीर के ठंडक को दूर करने की कवायद में लगे रहे। सर्द शीतलहर के कारण बाजार बिल्कुल शांत रहा। बाजार में भी आम दिनों की तरह चहल पहल नहीं रही। सर्द शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और चौक चौराहों पर बने प्वाइंट पर सुबह से ही अलाव की व्यवस्था की गई।लकड़ी गिराकर अलाव जलाया गया,जहां आमजन अलाव तापकर अपने शरीर को गर्म करते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

