सर्द शीतलहर से बचाव को लेकर नगर परिषद की ओर अलाव की व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now
सर्द शीतलहर से बचाव को लेकर नगर परिषद की ओर अलाव की व्यवस्था


अररिया 27 दिसम्बर(हि.स. )।

बिहार समेत पूरा अररिया जिला सर्द शीतलहर के चपेट में है।सर्द शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।ठंड का लोगों के दैनिक दिनचर्या पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

ठंड से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों और फिर आग जलाकर शरीर को गर्म रखने की कवायद में जुटे हैं।ठंड के कारण बाजार में चहल पहल कम हो गई है और दुकानदार अपने दुकानों के बाहर अलाव जलाकर शरीर को गर्म रखने की कवायद में लगे हैं।इधर ठंड को देखते हुए डीएम विनोद दूहन के आदेश पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों के साथ ग्रामीणों इलाकों में अलाव की व्यवस्था किए हैं।

फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से भी कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल और मुख्य पार्षद वीणा देवी और उप मुख्य पार्षद नूतन भारती के निर्देश और प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह के देखरेख में बने विभिन्न प्वाइंट पर सुबह से लकड़ी गिराकर अलाव लगाया जा रहा है,जिससे आमजन ठंड से राहत पा सके।ठंड को लेकर लगातार पारा नीचे गिरता जा रहा है जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रह रहा है तो न्यूनतम तापमान रात को आठ डिग्री के आसपास रह रहा है।ठंड ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है।सबसे ज्यादा दिक्कत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story