कोल्ड ड्रिंक समझकर दो सगे भाईयों ने पी ली कीटनाशक,सदर अस्पताल में भर्ती

कोल्ड ड्रिंक समझकर दो सगे भाईयों ने पी ली कीटनाशक,सदर अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
कोल्ड ड्रिंक समझकर दो सगे भाईयों ने पी ली कीटनाशक,सदर अस्पताल में भर्ती




अररिया 16दिसंबर(हि.स.)। अररिया के कमलदाहा पंचायत के लहना रामपुर गांव में दो सगे भाईयों ने घर में रखे कीटनाशक को कोल्ड ड्रिंक की बोतल समझकर पी ली।जिसके बाद दोनों भाईयों की तबियत बिगड़ने लगी।उसके बाद आनन फानन में दोनों भाईयों को परिजन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक दोनों का इलाज कर रहे है।दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

अस्पताल प्रबंधक की ओर से घटना को लेकर ऑडी स्लिप संबंधित थाने को भेजकर सूचित कर दिया गया है।दोनों कमलदाहा पंचायत के लहना रामपुर वार्ड संख्या 14 के रहने वाले मो.इरफान के छह साल के पुत्र रहमतुल्ला और तीन साल का पुत्र इदादुल है।

मामले को लेकर बीमार दोनों बच्चे के चाचा मो.तारिक अनवर ने कहा कि इनकी मां ताराबाड़ी हटिया में सब्जी की दुकान लगाती है।शुक्रवार के देर शाम को दोनों बच्चे मां को घर जाने की बात कह कर घर चला गया।घर जाने के क्रम में ही मकई के खेत में बच्चों ने कीटनाशक की बोतल देखी और खोलकर उसे पी लिया।जिसके बाद घर आने के बाद दोनों को हालत बिगड़ने लगी और फिर देर रात उल्टियां होने लगी।जिसके बाद शनिवार के सुबह में दोनों को आनन फानन में लाकर अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story