पीएम के शपथ ग्रहण समारोह से लौटे सीएम का महिला कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पटना, 10 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना लौटे। सीएम नीतीश के पटना पहुंचते ही पटना एयरपोर्ट पर जदयू कार्यकर्ता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
जदयू के महिला और पुरुष कार्यकर्ता तपती धूप में पटना एयरपोर्ट पर खड़े होकर सीएम के लिए नारेबाजी की। एयरपोर्ट पर महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में फूल लेकर सीएम का स्वागत किया।सीएम नीतीश ने हाथ जोड़ कर सबका अभिनंदन किया है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश देश का नेतृत्व कर रहे हैं। इसलिए वो अपने नेता के स्वागत के लिए खड़े हैं। सीएम नीतीश एनडीए के साथ खड़े हैं। वे पीएम मोदी के साथ हैं और केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बनी है।एक महिला कार्यकर्ता ने जदयू के समाप्त होने के सवाल पर कहा कि कहने वाले लोग हैं वो कहते रहे। आप सभी ने फिल्म देखा होगा, टाइगर अभी जिंदा है। सीएम नीतीश भी वैसे ही हमारे नेता हैं, टाइगर हैं। एक महिला कार्यकर्ता ने दावा किया कि विपक्ष खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, विपक्ष का काम है बोलना, वो लोग बोलते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।