मिथिला हाट के तर्ज पर होगा मोईन का सौंदिर्यकरण 

WhatsApp Channel Join Now
मिथिला हाट के तर्ज पर होगा मोईन का सौंदिर्यकरण 


समस्तीपुर, 06 जनवरी (हि.स.)।

मुखमंत्री नितीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन कई योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए दिन रात एक किये हुए है । इसमें प्रयटन के धृष्टिकोण से समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर मुक्तापुर मोईन को मिथिला हाट के तर्ज पर सौन्दर्यकरण किया जायगा।

यह मोईन 60 एकड़ में फैला हैं । जलजीवन हरियाली के तहत पूरे परिसर को तरह तरह के पौधों को लाइट से सजाया जायगा । अपर समाहर्ता अजय तिवारी का कहना हैं की यह एक मेगा प्रोजेक्ट हैं । मेगा प्रोजेक्ट के रूप में यहां कि भौगोलिक स्तिथि इसको एक अच्छे प्रयटन स्थल के रूप में विकसित किया जायगा काफी सम्भावना हैं कि नितीश कुमार इस मेगा प्रोजेक्ट का स्थल निरिक्षण के लिए देखने आ सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Share this story