सीएम सुरक्षा में सोनपुर व कटिहार से आये बीएमपी के 600 जवान थे शामिल

सीएम सुरक्षा में सोनपुर व कटिहार से आये बीएमपी के 600 जवान थे शामिल
WhatsApp Channel Join Now
सीएम सुरक्षा में सोनपुर व कटिहार से आये बीएमपी के 600 जवान थे शामिल


सीएम सुरक्षा में सोनपुर व कटिहार से आये बीएमपी के 600 जवान थे शामिल


-डीआईजी व एसपी कर रहे थे सुरक्षा की निगरानी

पूर्वी चंपारण,12 दिसम्बर (हि.स.)। सीएम सुरक्षा में एक हजार पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। सुरक्षा की कमान डीआईजी चम्पारण रेंज जयंतकांत सम्भाले रहे थे। जहां दो सौ पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमे डीएसपी,इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर व जमादार शामिल थे।

सोनपुर मेला एवं कटिहार से बुलाये गए 600 बीएमपी के जवान आन ड्यूटी थे । वही दो सौ जिला बल के जवानों को भी लगाया गया था, जिसमे महिला व पुरुष दोनों की संख्या थी। इसके साथ ही पूरे सिक्युरिटी सिस्टम को एसपी कान्तेश कुमार मिश्र स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे।

कैफटेरिया व बौद्ध स्तूप के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को विशेष प्रोटेक्शन दिया जा रहा था। इस बीच अधिकारियों के साथ कुछ जदयू से जुड़े नेताओं के अलावे किसी को सीएम के करीब जाने की अनुमति नही दी जा रही थी। मुख्यमंत्री तकरीबन 50 मिनट केसरिया में रहे,जिसके बाद लगभग 1 बजे उनका हेलीकॉप्टर टेकऑफ हो गया। इस तरह से मुख्यमंत्री के द्वारा कैफटेरिया का उद्घाटन कराने की लोगो की मंशा पूरी हो गई। हालांकि सीएम ने अपने इस कार्यक्रम में ना कोई सम्बोधन किया और ना ही मीडिया से मुखातिब हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story