नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री


पटना, 29 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गृह विभाग एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ''संवाद'' में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गृह विभाग अंतर्गत नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक, सहायक अभियोजन पदाधिकारी एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत नवनियुक्त अंकेक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में गृह विभाग अंतर्गत 523 नवनियुक्त सहायक अभियोजन पदाधिकारी एवं 20 पुलिस उपाधीक्षक तथा सहकारिता विभाग अंतर्गत 231 नवनियुक्त अंकेक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 14 नवनियुक्त अधिकारियों- खालिद हयात, शिवानी श्रेष्ठा, सांवली सांकृत्यायन, मनाली तिवारी, नंदिनी कुमारी, निशांत कुमार, ऋषभ आनंद, सुश्री पूजा शर्मा, सुश्री इशानी सिन्हा, निशु कुमार, राजन कुमार, खुशबू, अंशु आनंद एवं दीपक कुमार पासवान को नियुक्त पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों से मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story