मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से निकलेंगे 'समृद्धि यात्रा' पर

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से निकलेंगे 'समृद्धि यात्रा' पर


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से निकलेंगे 'समृद्धि यात्रा' पर


पटना, 13 जनवरी (हि.स.)।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी से राज्यव्यापी 'समृद्धि यात्रा' का पहला चरण शुरू करने जा रहे हैं।

इस यात्रा का उद्देश्य सुशासन को मजबूत करना और राज्य भर में चल रही विकास परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेना है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री विभिन्न सरकारी योजनाओं, विशेषकर 'सात निश्चय' पहल से जुड़े कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे। वह प्रगति का आकलन करने और किसी भी बाधा को दूर करने के लिए प्रमुख बुनियादी ढांचा और कल्याणकारी परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

'समृद्धि यात्रा' के प्रथम चरण के दौरान मुख्यमंत्री 16 जनवरी को

पश्चिमी चंपारण, 17 को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी सोमवार सीतामढ़ी एवं शिवहर, 20 जनवरी गोपालगंज, 21 जनवरी सिवान, 22 जनवरी सारण, 23 जनवरी मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में अपनी समृद्धि यात्रा के पहले चरण का समापन करेंगे।

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, विभागों के प्रमुखों, पुलिस महानिदेशक और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यात्रा के दौरान समन्वय बनाए रखें और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story