मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माता की पूजा की

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माता की पूजा की


मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माता की पूजा की


पटना, 10 अक्टूबर (हि.स.)।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन मा शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।

मौके पर मुख्यमंत्री ने बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की। मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' अंतर्गत विशेष योजना मद से प्राचीन विरासत स्थल मां शीतला मंदिर अगमकुओं की परिसर की चाहरदिवारी एवं सुविधाओं के विकास कार्य का अनावरण कर उद्घाटन किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की। पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी।

पूजा अर्चना के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी सहित आयोजकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story