सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने की तैयारी बैठक, 20 जनवरी को प्रस्तावित है कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने की तैयारी बैठक, 20 जनवरी को प्रस्तावित है कार्यक्रम


गोपालगंज, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 जनवरी को प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है।

इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बरौली प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और शेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश्वरी पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार सहित बरौली प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, कार्यक्रम स्थल की समुचित तैयारी एवं आमजन की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

डीएम ने यह भी कहा कि समृद्धि यात्रा के दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले विकास कार्यों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी पूरी तरह अद्यतन, तथ्यात्मक और स्पष्ट होनी चाहिए, ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष जिले की प्रगति का सही चित्र प्रस्तुत किया जा सके। संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण, आगंतुकों की सुविधा, मीडिया समन्वय तथा आपात सेवाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

Share this story