मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल का किया निरीक्षण


पटना, 27 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नक्शा के माध्यम से कैम्पस प्लान की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस मॉडल अस्पताल की लागत 30.42 करोड़ रुपये है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि फरवरी 2025 तक इस मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण करें। इस परिसर में नर्स हॉस्टल के नये भवन का भी निर्माण करायें। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल तक पहुंचने के लिये पहुंच पथ को ठीक करें ताकि मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से इस क्षेत्र के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत होगी। इस मॉडल अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के होने से बीमारियों का उपचार बेहतर ढंग से हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया और मरीज के परिजनों से उनका हालचाल जाना। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में चलाये जा रहे दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story