मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ, आज के सभी कार्यक्रम रद्द किए
पीएम के नामांकन में भी नहीं शामिल होंगे नीतीश
पटना, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्वस्थ होने की वजह से मंगलवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सीएम आज प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में शामिल होने वाले थे लेकिन अब वे पीएम के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन में शामिल होने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर उनका वाराणसी जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ होने के कारण आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।
दूसरी ओर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद बिहार की सियासत में शोक की लहर है। बिहार भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है। पटना के गुलबी घाटपर उनका अंतिम संस्कार होगा। इन सब हालातों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाराणसी जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।