पटना में विधायक रत्नेश सदा के आवास पर दही-चूड़ा भोज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू के प्रमुख नेता हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
पटना में विधायक रत्नेश सदा के आवास पर दही-चूड़ा भोज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू के प्रमुख नेता हुए शामिल


पटना में विधायक रत्नेश सदा के आवास पर दही-चूड़ा भोज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू के प्रमुख नेता हुए शामिल


पटना, 14 जनवरी (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पटना के 1/20-मंत्री एन्क्लेव, गर्दनीबाग स्थित पूर्व मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक रत्नेश सादा के आवास पर आयोजित पारंपरिक दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक रत्नेश सादा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए राज्य में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक श्याम रजक, विधायक शीला कुमारी, विधायक संतोष कुमार निराला, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा और पटना की महापौर सीता साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल रहे।

दही-चूड़ा भोज के माध्यम से मकर संक्रांति की पारंपरिक संस्कृति और सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में आपसी सौहार्द और उत्साह का माहौल रहा, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर खासा उत्साह देखा गया।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story