सीएम ने किया केसरिया बौद्ध स्तूप के मार्गीय सुविधा केंद्र सह कैफेटेरिया हाऊस का उद्घाटन
पूर्वी चंपारण,12 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत केसरिया पहुंचे। जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के मार्गीय सुविधा केंद्र व नवनिर्मित कैफेटेरिया हाऊस का फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।
छह करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बने नव निर्मित कैफेटेरिया भवन के शुरू होने से यहां आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी। इसके पश्चात सीएम ने केसरिया स्तूप के प्रागंण में पर्यटकीय सुविधा के दृष्टि से कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया।जिस पर करीब 18.77 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे।
मौके पर सीएम ने अधिकारियों से साइट प्लान के माध्यम से केसरिया स्तूप परिसर में किये जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। कार्यक्रम के अवसर पर महाबोधि मंदिर बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने मंत्र उच्चारण किया।इसके पश्चात सीएम ने केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर का विकास कार्य इस ढंग से कराये कि यहां आनेवाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।
सीए ने मुख्य सड़क से केसरिया बौद्ध स्तूप तक बेहतर पथ का निर्माण कराने का भी आदेश दिया। ताकि पर्यटक पूरी सहूलियत के साथ स्तूप का भ्रमण कर सकें।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना स्वाभाविक है। इसके साथ उन्होंने केसरिया बौद्ध स्तूप के चारों तरफ रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि रात में भी लोग बौद्ध स्तूप का अवलोकन कर सके। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने केसरिया बौद्ध स्तूप को सुरक्षित रखने एवं इसके विकास के लिए अनेक काम कराये हैं। इस दौरान उन्होंने ने केसरिया बौद्ध स्तूप का परिक्रमा कर नमन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।