मुख्यमंत्री के केसरिया आगमन की तैयारी पूरी
-कैफेटेरिया भवन का उद्धाटन समेत अन्य योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पूर्वी चंपारण,11दिसबंर(हि.स.)सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को केसरिया पहुंचेंगे, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।सीएम केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप बने कैफेटेरिया भवन का उद्घाटन करेंगे।साथ ही 18 करोड़ की लागत से बनने वाले बौद्ध स्तूप का 50% संरचना के निर्माण सहित अन्य योजनाओं का आधारशिला रखेंगे। उक्त जानकारी देते हुए केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन के जानकारी के अनुसार सीएम हेलीकाप्टर से स्थानीय कैफेटेरिया भवन में पहुंचेंगे। जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। इसके बाद वह कैफेटेरिया का निरीक्षण करेंगे ।इस दौरान मुख्य सचिव समेत अन्य वरीय पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
सीएम की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी मुख्यालय समेत अन्य स्थानों को चिह्नित किया गया है। सभी चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर कल्याणपुर, डुमरियाघाट, कोटवा सहित जिले भर से पुलिस पदाधिकारी, जवान व दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। मुख्य सभास्थल पर बिना पास के किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी।वहीं इस कार्यक्रम को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी अपनी तैनाती के स्थान पर तैनात रहें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने की स्थिति में वे वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करें। अपने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अथवा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कैफेटेरिया भवन में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है।कार्यक्रम में बिहार सरकार के मध निषेध मंत्री सुनील कुमार, युवा विभाग एवं पर्यटन मंत्री जितेंद्र कुमार राय,विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद,विधान पार्षद खालिद अनवर,विधायक शालिनी मिश्रा सहित अन्य राजनीतिज्ञ उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।