सीएम ने समीक्षा में गोपालगंज के विकास कार्यों पर लगाई मुहर, 900 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित

WhatsApp Channel Join Now
सीएम ने समीक्षा में गोपालगंज के विकास कार्यों पर लगाई मुहर, 900 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित


गोपालगंज, 20 जनवरी (हि.स.)।। समृद्धि यात्रा के समापन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में चल रही विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। बैठक में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार भी शामिल रहे। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की जानकारी दी।

डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सबका सम्मान, जीवन आसान की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारना है।

समीक्षा बैठक में दियारा क्षेत्र के रामपुर टेंगराही गांव के समीप प्रस्तावित 900 एकड़ के औद्योगिक क्षेत्र को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और अगले 15 दिनों के भीतर जमीन का सर्वे कार्य पूरा करा लिया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने से जिले में निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है।

डीएम ने बताया कि जीविका योजना के तहत बचे हुए 86 हजार जीविका दीदियों के बैंक खातों में आगामी 10 फरवरी को राशि भेजी जाएगी। जिन खातों में तकनीकी या अन्य कारणों से गड़बड़ी पाई गई है, उन्हें शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश जीविका के जिला परियोजना पदाधिकारी को दिया गया है, ताकि किसी भी लाभार्थी को योजना से वंचित न रहना पड़े। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, ऊर्जा और पंचायत स्तर के विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

बैठक में नि:शुल्क दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, ऊर्जा क्षेत्र में संरचनात्मक ढांचे को मजबूत करने, पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने और भूमि विवादों के त्वरित निपटारे के लिए सप्ताह में दो दिन विशेष बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा किया कि भूमि विवाद समय पर सुलझेंगे तो ग्रामीण स्तर पर शांति और विकास दोनों को मजबूती मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 से अधिक पुलिस बल और करीब 150 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ अपराध पर प्रभावी नियंत्रण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व तेज किया जाएगा।

एसपी ने आम लोगों से भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून का राज स्थापित करने में केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। समीक्षा बैठक के बाद यह संदेश दिया गया कि गोपालगंज में विकास और सुरक्षा दोनों को समान रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) राजेश्वरी पांडेय, डीएम के ओएसडी संदीप कुमार,एडीएम भू-अर्जन अनिल कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

Share this story