सीएम के आगमन को लेकर बरौली–बतरदे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस व मजिस्ट्रेट तैनात

WhatsApp Channel Join Now
सीएम के आगमन को लेकर बरौली–बतरदे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस व मजिस्ट्रेट तैनात


सीएम के आगमन को लेकर बरौली–बतरदे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस व मजिस्ट्रेट तैनात


गोपालगंज,19 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित आगमन को लेकर बरौली और बतरदे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों और उनके आवागमन मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया है। किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बरौली के प्रेम नगर आश्रम से बरौली रेलवे ढाला तक, वहीं बढ़ेया मोड़ से लेकर बतरदे स्थित सारण बांध तक प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े सभी मार्गों, चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा के साथ-साथ यातायात और भीड़ प्रबंधन भी सुचारू रूप से किया जा सके। आवागमन पर सतत निगरानी रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए दर्जनों ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। इन स्थानों पर वाहनों और लोगों की सघन जांच की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं और लगातार अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी-2 स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिले के विभिन्न थानों से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और रिजर्व बल को भी अलर्ट पर रखा गया है। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

Share this story