स्वच्छता हमारे विचारों और जीवनशैली का प्रतिबिंब है: डीआरएम

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छता हमारे विचारों और जीवनशैली का प्रतिबिंब है: डीआरएम


कटिहार, 01 अक्टूबर (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत मंगलवार को मिनी मैराथन दौर का आयोजन हुआ। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने मैराथन का शुभारंभ स्थानीय रेलवे मैदान से किया। वही आयोजित मिनी मैराथन में डीआरएम सुरेंद्र कुमार और एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने भी भाग लेकर रेलकर्मियो का होशला अफजाई किया।

मिनी मैराथन रेलवे मैदान से शुरू होकर रेल परिसर का भ्रमण करते हुए पुनः रेलवे मैदान में समाप्त हुआ। प्रतिभागियों के लिए रेल प्रशासन द्वारा पानी और जूस की व्यस्था की गई थीं। इसके अलावा जगह जगह पर आरपीएफ के साथ स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधि मौजूद थे। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों के आगे स्कॉट टीम के साथ उद्घोषणा वाहन चल रही थी जबकि पीछे पीछे एंबुलेंस चल रहा था।

मिनी मैराथन में आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में पदस्थापित कांस्टेबल सुनील कुमार प्रथम स्थान पर रहे, जिन्होंने 8:10 मिनट में मिनी मैराथन को पूरा किया। जबकि आरपीएफ कांस्टेबल सतीश कुमार ने 8:53 और आई ओ डबलू वेस्ट कटिहार अंतर्गत कार्यरत रेलकर्मी चंद्रशेखर प्रमाणिक ने 9:10 मिनट पूरा कर तीसरे स्थान पर रहे।

विजयी रेल अधिकारी और कर्मियों को डीआरएम सुरेंद्र कुमार कुमार ने मेडल प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

इस मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोजित मिनी मैराथन का उद्देश्य न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखना है, बल्कि स्वच्छता के प्रति हमारे सामूहिक संकल्प को भी मजबूत करना है। स्वच्छता केवल हमारे परिवेश तक सीमित नहीं है बल्कि यह हमारे विचारों और जीवनशैली का भी प्रतिबिंब है। स्वछता हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है और एक स्वच्छ वातावरण केवल सरकार या किसी संस्था की जिम्मेदारी नहीं है। यह हम सभी का सामूहिक दायित्व है।

डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आयोजित मिनी मैराथन में न केवल हम दौड़ेंगे बल्कि एक स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर समाज के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त करेंगे। हम सभी को अपने शहर और समाज की स्वच्छता के लिए भी हर कदम पर प्रयासत रहना चाहिए।

कार्यकर्म को संबोधित करते हुए एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने कहां की मिनी मैराथन का उद्देश्य न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता भी फैलता है । आयोजित मिनी मैराथन के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा और हम सभी हम सभी अपने उत्साह और जोश के साथ घर घर स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे और महात्मा गांधी के सपने को साकार करेंगे।

इस अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता सहित सैकड़ो की संख्या में लोगजन मोजूद थे। जिसमे मंच संचालन का कार्य रितेश ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एपीओ अंजनी कुमार के द्वारा किया गया। बीते 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवारा का आज समापन हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story