थानों में चलाया गया सफाई अभियान, अधिकारियों और जवानों ने किया स्वैच्छिक श्रमदान

WhatsApp Channel Join Now
थानों में चलाया गया सफाई अभियान, अधिकारियों और जवानों ने किया स्वैच्छिक श्रमदान


थानों में चलाया गया सफाई अभियान, अधिकारियों और जवानों ने किया स्वैच्छिक श्रमदान


थानों में चलाया गया सफाई अभियान, अधिकारियों और जवानों ने किया स्वैच्छिक श्रमदान


फारबिसगंज/अररिया , 22 सितंबर (हि.स.)।अररिया एसपी अमित रंजन के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी थाना और ओपी में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया,जहां पुलिस अधिकारियों के साथ साथ जवानों ने स्वैच्छिक श्रमदान कर समाज में साफ सफाई को लेकर संदेश दिया।

जिला के सभी थाना, चौकियों व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए श्रमदान किया गया। पुलिस जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत थाना, चौकी व पुलिस लाइन परिसर में खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, पेड़ों के सूखे पत्ते, झाड़ियां, बेकार की घांस, कूड़ा-कचरा व मकड़ी के जालों को हटाकर साफ-सफाई की। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आह्वान भी किया गया.

एएसपी रामपुकार सिंह के साथ नगर थानाध्यक्ष मनीष रजक,महिला थानाध्यक्ष आदि ने भी थाना परिसर में सफाई की।वहीं फारबिसगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों से अपने घरों के साथ गली मुहल्ले और शहर को साफ रखने की अपील की। आपको बता दें की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत विभिन्न विभागों और उनके कर्मचारियों के द्वारा अभियान को लेकर जागरूकता हेतु कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story