स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने के लिए सिविल सर्जन ने की शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की बैठक
बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। सदर अस्पताल के सभागार में आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूपीएचसी के कर्मी, चिकित्सक एवं आशा उपस्थित थे। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार ने दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एनक्यूएएस की तैयारी करने एवं जल्द स्टेट असेसमेंट कराने का दिया।
उन्होंने कहा कि जो भी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस के लिए सलेक्ट नहीं किया गया है, उन्हें कायाकल्प अवार्ड के लिए क्वालीफाई होना चाहिए। इस बार शहर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड में भाग लेना होगा। यह भी सुनिश्चित किया जाए की यूपीएचसी में फैमिली प्लानिंग के लिए कमोडिटीज का प्रचार-प्रसार किया जाए।
आम जनमानस को इसकी सेवा लेने के लिए मोटिवेट किया जाए। आयु सीडी संख्या को बढ़ाने के लिए आशा को और प्रयास करना चाहिए। आशा की मॉनिटरिंग एएनएम लेवल से भी की जाए। ओपीडी की संख्या को और बढ़ाना चाहिए एवं ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा मरीज को पूर्ण समय देखकर देखा जाए। जिससे जो भी मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आएं, वह संतुष्ट होकर अपने जाएं।
लैब की सुविधा दें तथा यूपीएसचसी में 63 प्रकार के ब्लड टेस्ट की सुविधा दी जानी है। हर यूपीएससी लेवल पर यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी लोग कार्य करें। वर्तमान समय में सभी यूपीएससी में 40 से 45 प्रकार के खून जांच की सुविधा दी जा रही है। जो भी गर्भवती महिला एएनसी चेकअप के लिए आती हैं, उनका ब्लड जांच, बीपी, शुगर एवं अन्य जांच की सुविधा गुणवत्तापूर्ण तरीके से दिया जाए।
समीक्षा बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. गोपाल मिश्रा सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए तकनीकी सहयोग देने तथा शहरी क्षेत्र में यूएचएसएनडी को कैसे बेहतर किया जा सकता है पर प्रकाश डाला। बैठक में डीपीएम नसीम राजी, जिला अर्बन कंसलटेंट, शहरी स्वास्थ्य लेखा सहायक, पीएसआई के प्रतिनिधि तसनीम दरखशा एवं शालिनी कुमारी तथा पीरामल से डॉ. नीलू उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।