सिविल सोसाइटी ने बथनाहा स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सिविल सोसाइटी ने बथनाहा स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
सिविल सोसाइटी ने बथनाहा स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन


सिविल सोसाइटी ने बथनाहा स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन






अररिया,19 दिसम्बर (हि.स.)।

बथनाहा के सिविल सोसाइटी की ओर से मंगलवार को बथनाहा स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे रेलवे स्टेशन यार्ड पर खाली होने वाले सीमेंट,बालू,गिट्टी,कोयला आदि के उड़ते धूलकण को लेकर उत्पन्न प्रदूषण के कारण हो रहे परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक,मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक को प्रेषित की गई है।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कटिहार-जोगबनी रेलखंड के बथनाहा रेलवे स्टेशन पर आए दिन सीमेंट,बालू,गिट्टी,ब्लास्ट,कोयला आदि की लोडिंग और अन लोडिंग का काम होता है।जिसके कारण स्टेशन का स्पेस के इलाकों में उड़ते धूलकण के कारण वातावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। फलस्वरूप अगल बगल के लोगों का जीना दूभर हो गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में यार्ड में पानी का छिड़काव किया जाता था। जिसके कारण धूलकण वातावरण में उड़ नहीं पाते थे।लेकिन इन दिनों किसी तरह का कोई छिड़काव नहीं होने से अगल बगल के लोगों में सांस लेने में परेशानी के साथ साथ कई शारीरिक बीमारियां उत्पन्न होने लगी है।अगल बगल के लोगों का इम्यून सिस्टम ध्वस्त होने लगा है और इसके लिए स्थानीय स्टेशन प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेवार है।

सिविल सोसाइटी के संयोजक शत्रुघ्न यादव ने लोडिंग अन लोडिंग के समय नियमित तौर पर पानी के छिड़काव किए जाने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल /गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story