पूर्वी चंपारण की आम जनता करेगी पुलिस वालो की निगरानी,एसपी ने जारी किये निदेश
पूर्वी चंपारण,28 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के सभी थाना की पेट्रोलिंग पार्टी, डायल 112 व ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पदाधिकारी व सिपाही को सचेत रहना होगा। एसपी ने इनकी निगरानी अब जनता के हाथों में दे दिया है।
एसपी ने जारी निदेश में आमलोगो से कहा है कि पुलिस वाले कही भी ड्यूटी में लापरवाही बरतते दिखे तो आम आदमी सीधे उनके वाट्सअप पर मैंसेज व फोटो भेज दे।उन्होने कहा है,कि पुलिस पदाधिकारियो व जवानो को भी कहा है,कि आपसे 9 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं ली जाएगी। इस दौरान ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करनी है।
ऑन ड्यूटी मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है, आपात परिस्थितियों को छोड़कर, इसके अलावे ऑन ड्यूटी कान में इयरफोन लगाना, बातचीत करना भी प्रतिबंधित है। इसके अलावे ऑन ड्यूटी गाड़ी में सोए पाए जाने पर कारवाई निश्चित होगी।
पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने इसके लिए जनता से अपील की है कि जागरूक रहते हुए पुलिस वाले उक्त किसी भी वर्जित कार्य को करते दिखें तो उनकी तस्वीर वाट्सअप करें। एसपी का सरकारी नम्बर है 9431822988,जिसपर कभी भी सूचना दिया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।