बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ ने आयोजित किया रस्साकसी गेम

बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ ने आयोजित किया रस्साकसी गेम
WhatsApp Channel Join Now
बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ ने आयोजित किया रस्साकसी गेम


बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ ने आयोजित किया रस्साकसी गेम


बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ ने आयोजित किया रस्साकसी गेम


बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ ने आयोजित किया रस्साकसी गेम


बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ ने आयोजित किया रस्साकसी गेम


बेगूसराय, 17 दिसम्बर (हि.स.)। बरौनी रिफाइनरी में 19 दिसम्बर तक मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रिफाइनरी सीआईएसएफ यूनिट के तत्वाधान में सीआईएसएफ के जवानों के लिए ''रस्साकसी'' खेल का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस.जी. वेंकेटेश, सीआईएसएफ के कमांडेंट रवीश कुमार सिंह, सीआईएसएफ के डीसी नवीन कुमार, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ के जवानों की उपस्थिति में किया।

कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने बरौनी रिफाईनरी ने केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई लाईन का भ्रमण किया गया। इस दौरान ‘गार्ड आफ ऑनर’ भी दिया गया। उन्होंने प्रथम शहीद बलिदानी प्रधान आरक्षक भरदुल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सीआईएसएफ के कमांडेंट ने इकाई लाईन, क्वार्टर गार्ड, बैरेक, डाग कैनेल, मेस, केपीकेबी कैंटीन इत्यादि का भ्रमण कराते हुए व्यवस्था के संबंध में बताया।

इस दौरान रस्साकसी खेल के फाइनल मैच का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने उत्साहवर्धन कर किया। फाइनल मैच समाप्ति पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मैडल प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने अंतर समवाय खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच भी पुरस्कार का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने सीआईएसएफ के बरौनी रिफाईनरी में किए जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी जवानों को अवगत कराया कि इस वर्ष पूरे भारत में बरौनी रिफाईनरी को बेहतर सुरक्षा के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार से निरंतर उच्च कोटि का कार्य करते रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story