चुनावी पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में दिखे अंचलाधिकारी

चुनावी पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में दिखे अंचलाधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
चुनावी पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में दिखे अंचलाधिकारी


चुनावी पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में दिखे अंचलाधिकारी


चुनावी पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में दिखे अंचलाधिकारी


-कल्याणपुर प्रखंड के तुलसीपट्टी स्कूल में चुनावी पाठशाला

पूर्वी चंपारण,13 अप्रैल(हि.स.)। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय तुलसीपट्टी में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

चुनावी पाठशाला की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर दास के संबोधन से हुआ। इसके बाद बीआरपी श्रीकांत सिंह ने चुनावी पाठशाला के प्रतिभागियों का स्वागत किया। चुनावी पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में कल्याणपुर के अंचलाधिकारी रणधीर कुमार दिखें। बच्चों को समझाते हुए अंचलाधिकारी रणधीर कुमार ने कहा की लोकतांत्रिक व्यवस्था चुनावी एक पर्व की भांति है,जिसमें हम सब भागीदार बनकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने घर और आसपास के लोगों को समझाकर उन्हें वोट देने के लिए तैयार करें। वही चुनावी पाठशाला कार्यक्रम के संयोजक राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक डॉ सतीश कुमार साथी ने कहा कि अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने हर काम को ईमानदारी से करना होगा। चुनाव के प्रति भी हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और ऐसे सबको वोट देने के लिए प्रेरित करें। चुनावी पाठशाला के अंतिम सत्र में बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी किया गया। जिसमें चयनित चार छात्राओं और एक छात्र को मैडल एवं पुस्तक भेंट कर अंचलाधिकारी ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अब्दुल सलमान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई शिक्षकों में शिक्षक अमित कश्यप सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सक्रिय रूप से उपस्थित थे। बच्चों की तीन टोली बनाई गई प्रत्येक टोली में 15-15 बच्चों को रखा गया जो समूह बनाकर अपने आसपास के लोगों को चुनाव के लिए जागरूक करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story