चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मदरसा शिक्षक की मौत

चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मदरसा शिक्षक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मदरसा शिक्षक की मौत




किशनगंज,15अप्रैल(हि.स.)। चुनाव प्रशिक्षण के दौरान एक मदरसा शिक्षक की मौत का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है, जिसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। मामला शहर के मारवाड़ी कॉलेज का है, जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसी क्रम में कॉलेज के ही बाथरुम में एक शिक्षक गिरे मिले, जिसके बाद घटनास्थल पर अन्य शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जांच की क्रम में शिक्षक को मृत पाया गया है।

मृत व्यक्ति की पहचान दिघलबैंक प्रखंड के सानी मंगूरा निवासी मौलाना इकबाल नूरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने एंबुलेंस की मदद से शिक्षक को सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं है, इधर घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

मौके वारदात पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story