लोकसभा चुनाव को लेकर बैंक कर्मी यूपीआई से लेन देन पर रखें नजर:संयुक्त कर आयुक्त
पूर्वी चंपारण,11 मई(हि.स.)। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सह-राज्य-कर संयुक्त आयुक्त मोतिहारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित डा० राजेन्द्र प्रसाद सभागार में जिले के सभी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक,जिला समन्वयक शाखा प्रबंधक एवं डाक अधीक्षक की संयुक्त बैठक किया गया।
बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने के उद्देश्य से संदेहास्पद लेन-देन, अभ्यार्थियो के खाता खोलने, खाता का संचालन, नगद राशि के परिवहन एवं यूपीआई यथा फोन पे, पेटीएम, गूगल पे एवं अन्य सभी प्रकार की यूपीआई से लेन देन पर नजर रखने को कहा गया। साथ ही इसको लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।
उन्होने कहा कि लेन देन के सभी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे। संदेहास्पद लेन-देन या 10 लाख से अधिक नगद जमा व निकासी अथवा साथ रखा पाये जाने पर इसकी जानकारी आयकर अधिकारी/नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को भी प्रतिदिन देना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।