लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल पर शुरू हुआ सघन वाहन चेकिंग
पूर्वी चंपारण,03 अप्रैल(हि.स.)। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर भारत-नेपाल के सीमा से जुड़े सभी थाना क्षेत्रो में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सीमा क्षेत्र के वाहन चालको को रोका व टोका जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करने वाले करीब सौ से ज्यादा वाहन मालिको से लाखो रुपये की शमन राशि की वसूली की गई है। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षो ने क्षेत्र के नागरिको से अपील किया है कि वाहन चलाते समय अपने गाड़ी के साथ जरूरी कागजात रखे साथ ही वाहन बिना हेलमेट पहने न चलाये अन्यथा जुर्माना देना पड़ सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।