छठे चरण में चुनाव को लेकर सील किया जायेगा इंडो-नेपाल बार्डर

छठे चरण में चुनाव को लेकर सील किया जायेगा इंडो-नेपाल बार्डर
WhatsApp Channel Join Now
छठे चरण में चुनाव को लेकर सील किया जायेगा इंडो-नेपाल बार्डर


पूर्वी चंपारण,20 मई(हि.स.)। छठे चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण व शिवहर लोकसभा सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर अगामी 23 मई से 25 मई तक भारत व नेपाल की सीमा को बंद किया जायेगा।साथ ही चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाल दोनो ओर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की ओर से चौकसी बरती जायेगी।फिलहाल नेपाल से भारत की ओर आने वाले दो पहिया व चारपहिया वाहनों के साथ पैदल यात्रियो की भी बारीकी से जांच की जा रही है। रक्सौल समेत जिले से जुड़े बॉर्डर पर एसएसबी जवानों की ओर से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

बताया गया है कि चुनाव को लेकर 60 घंटे पूर्व भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। बॉर्डर पर दोनों देश के जवान चुनाव पूरा होने तक तैनात रहेंगे। नेपाल में कार्य कर रहे वैसे लोग जो मतदान में भाग लेना चाहेगे उन्हे पहचान पत्र दिखाने के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

नेपाल के पर्सा जिला के सीडीओ दिनेश सागर भूसाल ने बताया कि 23 मई के सुबह 6 बजे से लेकर 25 मई की शाम 6 बजे तक बॉर्डर सील रहेगी।उन्होने बताया कि भारत में हो रहे चुनाव को लेकर नेपाल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story