चौकीदार ने सीओ के खिलाफ डीएम को दिया आवेदन, लगाया गंभीर आरोप

चौकीदार ने सीओ के खिलाफ डीएम को दिया आवेदन, लगाया गंभीर आरोप
WhatsApp Channel Join Now
चौकीदार ने सीओ के खिलाफ डीएम को दिया आवेदन, लगाया गंभीर आरोप


सहरसा/मधेपुरा,30 दिसंबर (हि.स.)। सिंहेश्वर थाना में पदस्थापित लगभग आधा दर्जन चौकीदारों ने अंचलाधिकारी पर गाली-गलौज करने और डांट फटकार कर ऑफिस से भगाने का आरोप लगाया है।इसे लेकर चौकीदारों ने डीएम को आवेदन दिया। डीएम को आवेदन में उन लोगों ने कहा है कि सिंहेश्वर सीओ आर्य गौतम उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उच्च न्यायालय में दायर सीडब्ल्यूजेसी के आलोक में गृह विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर चौकीदार संवर्ग के कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का अनुमान्य लाभ प्रदान कर अधिकतम सूचना की मांग की गई थी।जिसके आलोक में सामान्य शाखा मधेपुरा से सेवा पुस्तिका की मांग कई बार सीओ से किया गया है।

चौकीदारों ने कहा कि कई बार मिलने के बाद भी अब तक सीओ द्वारा सेवा पुस्तिका जिला को नहीं भेजा गया है।पिछले दिनों जब वे लोग सिंहेश्वर सीओ से इस संबंध में बात करने पहुंचे तो उन लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए ऑफिस से भगा दिया।सीओ के व्यवहार से वे लोग काफी आहत हैं।

उन्होंने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।इस मामले को सिंहेश्वर सीओ आर्य गौतम ने कहा कि अरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। ये लोग उल्टा सीधा एसीपी एमएसीपी का लाभ लेना चाहते हैं।पत्र के आलोक में उन्होंने सूची बनाकर जिला को भेजा था।वहां से लौट आया है। कुछ चौकीदार उनसे मिलने आए थे।उनको जिला से संपर्क करने को कहा गया। आवेदन देने वालों में मो. नसीर खान, देवनारायण पासवान, अस्मत अली, सत्यनारायण ऋषिदेव, बहादुर पासवान, फनक पासवान, डोमी ऋषिदेव, हरिश्चंद्र पासवान आदि हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story