डेढ़ करोड़ का चोरी किया गया बीएसएनएल का केबल बरामद,एक गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ का चोरी किया गया बीएसएनएल का केबल बरामद,एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
डेढ़ करोड़ का चोरी किया गया बीएसएनएल का केबल बरामद,एक गिरफ्तार


डेढ़ करोड़ का चोरी किया गया बीएसएनएल का केबल बरामद,एक गिरफ्तार


डेढ़ करोड़ का चोरी किया गया बीएसएनएल का केबल बरामद,एक गिरफ्तार


डेढ़ करोड़ का चोरी किया गया बीएसएनएल का केबल बरामद,एक गिरफ्तार


-ट्रक पर लदा 10 टन तार को प.बंगाल में बेचने की थी तैयारी

पूर्वी चंपारण,22 जून(हि.स.)। एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदगंज थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लदे चोरी किये गये बीएसएनएल का 10 टन केबल जब्त किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली जिसके आधार पर जब बंगाल नंबर के ट्रक पर सवार व्यक्ति से पूछत्ताछ की गई तो उसके जवाब से यह साबित हो गया कि केबल चोरी का है। गिरफ्तार अपराधी कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली जमुनिया गाव का रंजन गिरि बताया गया है, जिसने पुछताछ मेॆ बताया है कि इस घटना में उसके 5-6 और सहयोगी हैं,जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। वही चोरी का यह केबल पश्चिम बंगाल में बिक्री किया जाना था,जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है।

पुलिस गिरफ्तार रंजन के सहयोगियों को चिन्हित कर लिया है , वही यह पता लगाया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में चोरी के केबल का रिसीवर कौन है। पुलिस टीम में डीएसपी अरेराज के अलावे गोविंदगंज थाने के एसआई रागिब हसन,जमादार लालमोहर राय सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story