चोरी की बिजली तार के साथ अंतर जिला गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

चोरी की बिजली तार के साथ अंतर जिला गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
चोरी की बिजली तार के साथ अंतर जिला गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,03 मार्च(हि.स.)। जिले के दरपा थाना क्षेत्र में चोरी की बिजली तार के साथ पिकअप चालक को दरपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये पिकअप चालक 48 बंडल चोरी की तार अपने पिकअप पर रख कर ले जा रहा था। इसी दौरान दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने दुबहा नहर रोड पर गस्ती के दौरान उसे पकड़ा है।

जानकारी देते हुए आज रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बिजली तार की चोरी की शिकायत आ रही थी। जिसके बाद सभी थाना को इसकी निगरानी को बोला गया था। पकड़ा गया चालक भोजपुर के कोइलवर का मैनुल हक़ उर्फ मुन्ना है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक बार औऱ ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है। वही उसने इस धंधे में शामिल कई लोगों का नाम भी बताया है। जिसे गोपनीय रख पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

Share this story