चोरी हुई 18 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लोगों को किया सुपुर्द

चोरी हुई 18 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लोगों को किया सुपुर्द
WhatsApp Channel Join Now
चोरी हुई 18 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लोगों को किया सुपुर्द


किशनगंज,29नवंबर(हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र से बीते कुछ माह में चोरी हुए विभिन्न कंपनियों के 18 मोबाइल को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से बरामद किया है। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया। मोबाइल की बरामदगी को लेकर एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था।

बुधवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद मोबाइल को एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर लोगों को दिया गया।फिलहाल 18 लोगों को मोबाइल दिया गया। इस तरह के मामले बीते छह माह में विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे।चोरी की मोबाइल बरामदगी को लेकर कुछ माह पूर्व एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए विभिन्न जगहों से मोबाइल को बरामद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story