रात में चोरी करते युवक पकड़ाया,लोगों ने की पिटाई
अररिया,13 जनवरी (हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास शुक्रवार की देर रात एक निर्माणाधीन मकान से की चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की।
पकड़ा गया चोर नशे का आदि था और वह स्मैक का सेवन किया करता था।स्मैक के नशा के लिए वह चोरी करने का काम करता था।इससे पहले वह अगल बगल के इलाकों में चार पांच बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था। हालांकि मौके से पकड़ाए गए एक चोर का साथी भाग निकला।
चोरी के लिए दोनों चोर पटना बस स्टैंड के पास ई रिक्शा से पहुंचा था। पकड़ा गया चोर फारबिसगंज कॉलेज चौक का रहने वाला था। पिटाई के बाद लोगों ने उसके परिजन को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने भी उनकी पिटाई की। बाद में जमा भीड़ ने पकड़े गए युवक को परिजनों को सौंप दिया।उससे पहले पकड़ाए युवक ने अगल बगल के घरों में चोरी की बात स्वीकार करते हुए पटेल चौक और महिला कॉलेज के पास कबाड़खाने वाले के पास समान बेचने की बात स्वीकार किया। युवक की तलाशी के क्रम में उनके जेब से स्मैक का पुड़िया भी मिला।जिसके बाद भीड़ युवक को लेकर कबाड़ की खरीददारी करने वाले के पास गया और उनके पास से चुरा कर बेचे गए चापाकल और अन्य समान वापस लिया।
पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय भीड़ ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आइंदा से इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।