अंधविश्वास ने ली सांप काटे महिला की जान
पूर्वी चंपारण,07 जून(हि.स.)। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव में गुरुवार की रात बिषैले सांप के काटने से महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान खड़तरी गांव निवासी शंभू साह की पत्नी प्रमिला देवी(42) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उमस भरी गर्मी के कारण वह घर के बाहर आंगन में सोई थी। इसी दौरान बिषैले सांप ने उसे डस लिया। घटना की जानकारी के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय ओझा के पास झाड़ फूंक कराने ले गए।इस दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी।अंतत:उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।