चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग खेली होली, ढाई साल की मेहनत का मनाया जश्न

चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग खेली होली, ढाई साल की मेहनत का मनाया जश्न
WhatsApp Channel Join Now
चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग खेली होली, ढाई साल की मेहनत का मनाया जश्न


पटना, 26 मार्च (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मंगलवार को होली पर पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं के संग पटना में होली खेली। इस दौरान वह सिर से पांव तक रंगों से सराबोर दिखे। हालांकि, चिराग की इस बार की हाेली उस जीत की भी थी, जिसे चिराग ने ढाई साल में अपनी मेहनत से खड़ा किया था।

चिराग ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ढाई साल जिस तरह से पापा की पार्टी टूटी थी उसके बाद सही मायने में मेरे लिए आज होली है। इस दौरान चिराग ने यह भी वादा किया है कि ऐसी ही होली एक बार फिर मनाई जाएगी। चार जून को जब एनडीए 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रिंस पासवान से मुलाकात को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि हमारी पार्टी में प्रिंस पासवान के लिए कोई जगह नहीं है। उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story