चीं चीं कर संझापराती गाने वाली शुभलक्षणी गौरैया पधारों हमारे घर पर हुआ कार्यक्रम
पश्चिम चंपारण(बगहा), 20मार्च(हि.स.)।विश्व गौरैया दिवस पर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में कोआपरेटिव कोचिंग सेंटर नारायणपुर बगहा-2 के प्रांगण में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दर्जनभर बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए घोंसला और उसमें पक्षियों की उपस्थिति का चित्र बनाकर लोगों को पंक्षी संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बगहा न्यायालय के एसीजेएम गोरखनाथ दुबे को घोसला और गौरैया संरक्षण का चित्र तथा इलाहाबादी अमरूद का पौधा नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा भेंट किया गया।
पर्यावरण संरक्षण की प्रस्तुति में अच्छा करने वाले बच्चों को कलम देकर मंच ने सम्मानित किया । कार्यक्रम के वक्तव्य में यह बात सामने आई की गौरैया एक साधारण पक्षी नहीं ,बल्कि हम सभी के साथ रहने वाली हमारी सबसे बड़ी मित्र है। मौके पर वरीय पत्रकार माधवेंद्र पांडेय और नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव निप्पू पाठक की उपस्थिति रही।
वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे नदी घाटी योजना उच्चतर विद्यालय में विश्व गौरैया दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर विलुप्त हो रहे राजकिय पक्षी गौरैया चिड़िया के संरक्षण और विशेषता के बारे में बच्चों और उपस्थित ग्रामीण को जागरूक किया गया।
इस मौके पर मौजूद वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने छात्र छात्राओं को विलुप्त हो रहे गौरैया चिड़िया के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।साथ ही बच्चों को बताया कि गौरैया कैसे पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाती है।गौरैया चिड़िया आज विलोपन के कगार पर है,इसका संरक्षण जरूरी है।यह पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाती है।साथ ही बच्चों को अपने आस पड़ोस के लोगों को गौरैया चिड़िया के संरक्षण के बाबत जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार शारदा,वनरक्षी गजेंद्र कुमार,सुनील कुमार, ओम प्रकाश कुमार सिंह,प्रिंस कुमार सहित अन्य शिक्षक,वनकर्मी और छात्र छात्रा मौंजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।