सरस्वती पूजा पर बच्चों ने लगायी विज्ञान प्रदर्शनी
सहरसा,14 जनवरी (हि.स.)।नगर निगम क्षेत्र के संत नगर स्थित दिव्य ज्योति सेंट्रल स्कूल में बुधवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया।
डायरेक्टर रवि शंकर सिंह ने बताया कि वसंत पंचमी के अवसर पर नवस्फूर्ति नई चेतना और अक्षय ऊर्जा से ओत-प्रोत मां सरस्वती के आगमन अत्यंत अह्लादकारी दिन है।दिव्या ज्योति स्कूल एवं प्ले स्कूल के द्वारा विद्या एवं ज्ञान की देवी सात सुरों की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की आराधना श्रद्धा व उल्लास पूर्वक की गई। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी अपनी भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि आज के दिन 20 से अधिक बच्चों का मुफ्त में नामांकन किया गया। ज्ञात हो कि दिव्य ज्योति सेंट्रल स्कूल एवं प्ले स्कूल के माध्यम से विगत 10 वर्षों से बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए शिक्षा के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।समाज के उत्थान के लिए यह प्रयास जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।