बाल वैज्ञानिकों को स्कूल के प्रबंध निदेशक चन्द्रशेखर बने किया पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
बाल वैज्ञानिकों को स्कूल के प्रबंध निदेशक चन्द्रशेखर बने किया पुरस्कृत


नवादा,18 जनवरी (हि.स.)।जीवन ज्योति इंग्लिश अकैडमी न्यू एरिया नवादा में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेले का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन स्कूल के प्रबन्ध निदेशक चंद्रशेखर कुमार उर्फ नौसे जी ने किया।

विज्ञान प्रदर्शनी मैं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कृषि, स्वास्थ्य ,पर्यावरण ,शिक्षा के विकास से सम्बंधित कई प्रदर्श को प्रदर्शित कर बुद्धिजीवियों को समझाने का प्रयास किया कि ब्रह्मांड को बचाने के लिए प्रदूषण मुक्त जीवन जीना बहुत जरूरी है ।चंद्रशेखर कुमार उर्फ नौसेना जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी विज्ञान प्रदर्शनी ।जिसके माध्यम से नए आविष्कारों को भी आयाम मिलने की संभावना है।

बाल मेले में बच्चों ने बेहतर तरीके से भोजन बनाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त करते हुए कई व्यंजनों को अपने समूह में प्रस्तुत किया। प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर ने कहा कि हमारा प्रयास छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है ।जिसके लिए विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेले का आयोजन किया गया है ।इसमें 200 बच्चों ने अपने-अपने प्रदर्शन को प्रदर्शित करते हुए उत्कृष्ट विज्ञान के विकसित आयाम को प्रस्तुत करने की कोशिश की है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथही प्राध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला। प्रबंध निदेशक ने बेहतर विज्ञान प्रदर्शन बनाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story