बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
कटिहार, 17 जनवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास निगम के अंतर्गत जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय, बलरामपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता बाल विवाह निषेध पदाधिकारी, बलरामपुर ने की। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका सहित विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में समाज में हो रहे बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इसके उन्मूलन हेतु सभी स्टेकहोल्डर्स की भूमिका एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने एवं अपने प्रखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम के जिला मिशन समन्वयक, केंद्र प्रशासक सहित पिरामल फाउंडेशन, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन एवं राहत संस्था के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई। यह कार्यशाला बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में सामूहिक सहभागिता एवं जन-जागरूकता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

