बाल विवाह मुक्त भारत,मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रशिक्षण
अररिया, 26 अप्रैल (हि.स.)।
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा स्थित सभा भवन में शुक्रवार को बाल विवाह मुक्त भारत व मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत व मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर शपथ भी दिलाया गया.।शपथ के साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। जागरूकता रैली पीएचसी से निकलकर मुख्य चौक, बस स्टैंड के रास्ते हत्ता चौक तक गई। जहां से जागरूकता रैली वापस पीएचसी पहुंची।
इस दौरान जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 07 मई को अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।