श्रम विभाग की धावा टीम ने बाल श्रमिक को कराया विमुक्त

श्रम विभाग की धावा टीम ने बाल श्रमिक को कराया विमुक्त
WhatsApp Channel Join Now
श्रम विभाग की धावा टीम ने बाल श्रमिक को कराया विमुक्त


पूर्वी चंपारण,24अप्रैल(हि.स.)।श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में बुधवार को आदापुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष धावा टीम ने छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान छौड़ादानो के बजरंग रेडीमेड से 01 बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। वही इस दौरान श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला में लगातार क्रियाशील रहेगा।

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है।विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आदापुर प्रभारी छौड़ादानो राजीव रंजन प्रसाद गोड, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका रामप्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घोड़ासहन रोहित कुमार सिंह, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा एवं छौड़ादानो से 05 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story