मिट्टी लोड ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मिट्टी लोड ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत


मिट्टी लोड ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत


बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के शिबू टोल में अवैध रूप से चिमनी में मिट्टी काटकर जमा करने वाले ट्रैक्टर की चपेट में एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत से परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

मृतक की पहचान शिबू टोल निवासी राम इकबाल यादव के दस वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अंकित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान चिमनी पर मिट्टी ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन 10-15 ट्रैक्टर मिट्टी लोड कर गांव होकर चिमनी पर जाता था। गांव वाले पहले से भी सूचित कर दिए थे कि ट्रैक्टर इस गांव से होकर नहीं जाने देंगे। आप लोग ट्रैक्टर रात को ले जाने का अनुरोध कर रहे थे। लेकिन थाना की पुलिस रुपया लेकर गाड़ी निकलता था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story