मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए जिलाधिकारी
कटिहार, 24 सितंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार काे वीडियाे कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गयी बैठक में पूर्णियां आयुक्त, कटिहार जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा शामिल हुए। एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक की समाप्ति के बाद जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें शिक्षा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, वित्त विभाग, चुनाव विभाग, विधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, खान एवं भूविज्ञान विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, निषेध, उत्पाद शुल्क एवं पंजीकरण विभाग और परिवहन विभाग शामिल रहे।
उन्हाेंने बताया कि हवाई अड्डे, पंचायत सरकार भवन, भू-लगान वसूली, सैरात, ऑनलाईन म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा-2, ई-मापी, पॉवर सब-स्टेशन, ऑनलाईन एपीसी/म्यूटेशन, स्वास्थ्य उप केंद्र, खेल मैदान, पशु चिकित्सालय, सुधा डेरी, मत्स्य बाजार कब्रिस्तान का घेरा बंदी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में तेजी लाई जाए और जनहित में कार्य किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार और पारदर्शी रहने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।